नौ सेना और NCB की समंदर में बड़ी कार्रवाही , पाकिस्तानी बोट से जब्त की 200 KG ड्रग्स

शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर का दिन भारतीय नौ सेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के लिए अच्छा रहा। इंडियन नेवी और एनसीबी को कोच्चि में समंदर में संयुक्त अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है, वहीं दूसरी ओर एनसीबी ने मुंबई और गुजरात के जामनगर में ड्रग्स के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। कोच्चि के तट के निकट समंदर में एक पाकिस्तानी बोट से 200 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया गया है, जिसका मूल्य करोड़ों रुपए में बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, एजेंसी ने 6 विदेशी संगिग्धों को भी अरेस्ट किया है।

NCB की तरफ से पाकिस्तान की जिस नाव को धर दबोचा गया है, उसमें भारी संख्या में मौत का सामान था। दरअसल पानी के रास्ते बार्डर के उस पार से भारत में 200 किलोग्राम हेरोइन लाई जा रही थी।

इस नशा के सामान का दाम 2000 करोड़ रुपए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरेस्ट संदिग्ध  पाकिस्तान के हो सकते हैं, जिसकी पुष्टि के लिए जांच चल रही है।

पुलिस ने बताया कि एनसीबी और इंडियन नेवी के कंबाइंड आपरेशन में यह नसीला पदार्थ जब्त किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles