शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में क्लीन चिट लेने वाले आईपीएस संजय सिंह ने अचानक वीआरएस ले लिया है. NCB में तैनात संजय सिंह ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए वीआरएस लिया है. बता दें कि संजय सिंह ने कॉर्डेलिया ड्रग्स छापेमारी मामले में एनसीबी की ओर से गठित एसआईटी का नेतृत्व किया था. जांच के बाद उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को निर्दोष बताते हुए उन्हें क्लीन चिट दे दिया था.
ओडिशा कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय सिंह एनसीबी मुंबई के उप महानिदेशक के पद पर तैनात थे. संजय सिंह ने 29 फरवरी को वीआरएस के लिए अप्लाई किया था जिसे महाराष्ट्र सरकार ने 16 अप्रैल को मंजूर कर लिया है. वीआरएस मंजूर किए जाने के बाद संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि उनका करियर बहुत अच्छा रहा है और उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस लिया है.