दिल्‍ली-नोएडा में आज से मिलेंगे 90 रुपए किलो टमाटर, यहां से खरीदें

दिल्‍ली-नोएडा में आज से मिलेंगे 90 रुपए किलो टमाटर, यहां से खरीदें

देश में जारी भारी बारिश और बाढ़ के बीच बीते कुछ दिनों से टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। कई जगह एक किलोग्राम टमाटर खरीदने के लिए 200 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे है। टमाटर के भाव बढ़ने के कारण लोग कम खरीद रहे है। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज से राहत मिलने वाली है। टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) आज दिल्ली-एनसीआर में सस्ते टमाटर बेचने जा रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी में 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है।

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनसीसीएफ शुक्रवार से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर देगा। उत्पादक केंद्रों से अच्छी मात्रा में टमाटर की खरीद की गई है। शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने कहा कि नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ कार्यालय में और ग्रेटर नोएडा एवं अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये से टमाटर बेचे जा रहे है।

दिल्ली में एनसीसीएफ आज शुक्रवार सुबह 11 बजे सभी 11 जिलों में 30 मोबाइल वैन के जरिए बिक्री शुरू हो रही है। शीर्ष अधिकारियों के अनुसार पहले दिन लगभग 17,000 किलोग्राम टमाटर बेचने की योजना है। शनिवार को एनसीसीएफ की लगभग 20,000 किलोग्राम टमाटर बेचने की योजना है और बिक्री बढ़ने पर मात्रा बढ़ाकर 40,000 किलोग्राम प्रति दिन कर दी जाएगी।

शीर्ष सरकारी अधिकारियों का कहना है कि सहकारी संस्था वीकेंड के दौरान लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री शुरू होगी। केंद्र सरकार से सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड को टमाटर बेचने का निर्देश दिए गए है। बता दें कि बारिश के बाढ़ की वजह से बीते कुछ दिनों से टमाटर सहित सभी सब्जियों के भाव आसमान में छू रहे है।

Previous articlePM मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर पाने वाले पहले भारतीय
Next articleITO से राजघाट तक पहुंचा यमुना का पानी, केजरीवाल ने मांगी सेना की मदद