नई दिल्ली: नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) के 140वें बैच की पासिंग आउट परेड हुई. पासिंग आउट परेड के मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह रिव्यू-ऑफिसर और मुख्य-अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इससे पहले 140वें बैच का दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में चीफ गेस्ट सिक्किम विश्वविद्यालय के चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल डीबी शेकातकर (सेवानिवृत्त) थे. कुल 215 कैडेट्स को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की डिग्री प्रदान की गई, जिसमें साइंस स्ट्रीम के 48 कैडेट, कंप्यूटर साइंस के 93 और आर्ट के 74 कैडेट शामिल थे. डिग्री लेने वालों में पड़ोसी मित्र देशों के 18 कैडेट भी शामिल थे.
इसके अलावा 44 नेवल कैडेट्स और 52 एयरफोर्स कैडेट्स ने बीटेक स्ट्रीम में अपने तीन साल के कोर्स को पूरा करने का सर्टिफिकेट प्राप्त किया. भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में एक साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद नौसेना और वायु सेना के कैडेट्स को उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी.
नडीए प्रिंसिपल डॉ ओपी शुक्ला ने स्प्रिंग टर्म की एकेडमिक रिपोर्ट पेश की. लेफ्टिनेंट जनरल शेकातकर ने अपने दीक्षांत भाषण में कैडेट्स को दुनिया की सबसे टफेस्ट ट्रेनिंग अकादमियों में से एक के कठिन प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी. अपने भाषण में उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे सैन्य अधिकारियों को नेतृत्व गुणों और व्यवहार का प्रदर्शन करने की आवश्यकता है.