दिल्ली में वाटर सप्लाई को लेकर NDMC की एडवाइजरी, अब VIP इलाकों में भी एक ही टाइम मिलेगा पानी

तपती गर्मी और ऊपर से पानी का संकट ने राजधानी दिल्ली में रहने वालों का जीना मुहाल कर दिया है। दिल्ली में लगातार जल संकट गहराता जा रहा है। जल संकट की वजह से दिल्ली सरकार ने पानी की आपूर्ति में भी भारी कटौती कर दी है, जिसकी वजह से लोगों की समस्याएं और भी अधिक बढ़ती चली जा रही है। इसी बीच NDMC ने वीआईपी इलाकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

NDMC ने जारी किया अलर्ट

राजधानी के कई इलाकों में जितने टैंकर से पानी का सप्लाई हो रहा था उसको भी अब आधा कर दिया गया है। इसका कारण टैंकर की कमी बताई जा रही है, जिसके कारण वाटर सप्लाई में परेशानी आ रही है। इसी बीच अब, लुटियंस जोन इलाके में भी पानी की कमी को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। NDMC ने वाटर सप्लाई को लेकर अब एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक दिल्ली के VIP इलाकों में भी अब एक टाइम ही पानी आएगा। NDMC इलाके में 40% पानी की कमी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, जलबोर्ड से पूरा पानी नहीं मिल रहा है। दिल्ली में प्रति दिन 916 MGD पानी का उत्पादन हो रहा है। दिल्ली को हरदिन तकरीबन 1000 MGD पानी की जरूरत है। साथ ही VVIP इलाकों में भी पानी की किल्लत है, यहां भी सिर्फ एक बार पानी आता है।

चाणक्यपुरी इलाके में ये है हाल

वहीं, चाणक्यपुरी इलाके के संजय कैंप में सुबह 6:00 बजे से लोग अपना सारा काम धाम छोड़कर पानी के लिए लाइन में लगते हैं और 8:00 बजे एक पानी का टैंकर आता है जिसके बाद पानी के लिए लोग टूट पड़ते हैं। ये लोग पानी के लिए एक-दूसरे से मारामारी करते हुए अपना-अपना पाइप टैंकर के अंदर डालने के लिए जूझते हैं और वह 5 मिनट में टैंकर खाली हो जाता है। इस दौरान किसी को पानी मिल पाता है तो किसी को निराशा हाथ लगती है। वहीं, दूसरा टैंकर शाम को 4:00 बजे आएगा, तब तक जिन्हें पानी नहीं मिला उनकी जिंदगी कैसे कटेगी यह महसूस किया जा सकता है।

लोग हो रहे परेशान

यहां ज्यादातर मजदूर रहते हैं लेकिन पानी की समस्या की समस्या के कारण लोग परेशान है कि मजदूरी करने जाएं या पानी के लिए लाइन में लगे। यहां हर परिवार का एक व्यक्ति की ड्यूटी बनी हुई है कि सुबह 6 बजे पानी का डिब्बा और पाइप लेकर लाइन में लगना है। यह हालत इसलिए बन गए है कि दिल्ली सरकार ने पानी की सप्लाई में कटौती कर दी है। यहां पहले सुबह 2 टैंकर भेजे जा रहे थे, लेकिन अब मात्र एक ही टैंकर भेजा जा रहा है, जिसकी वजह से सभी लोगों को पानी नही मिल पा रहा है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles