गठबंधन के मंच पर रवीश कुमार को देखकर लोगों ने उठाए सवाल, सफाई में बोले- मैं तो फोटो खींचने गया था

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है. मंगलवार को सूबे के जौनपुर में सपा-बसपा गठबंधन की रैली हुई. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. वहीं रैली को कवर करने गए मीडियाकर्मियों ने मंच पर खड़े एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार की तस्वीर भी अपने कैमरे में कैद कर ली, जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वायरल तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव भाषण दे रहें हैं, वहीं बसपा मुखिया मायावती सोफे पर बैठी हैं, पड़ोस में उनके भतीजे आकाश आनंद और सतीश चन्द्र मिश्रा बैठे हुए हैं. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने रवीश कुमार पर तरह-तरह के सवाल उठाने शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने तो रवीश को मंच पर कुर्सी न मिलने को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा “महागठबंधन के इस कर्मठ कार्यकर्ता को पहचाना? कुर्सी ना मिलने से नाराज़ ज़रूर हैं, पर रैली में किस किस जाति के लोग आए हैं वो पता करने का काम इनके ज़िम्मे हैं”.

लालू की बेटी मीसा को जेडीयू ने बताया शूपर्णखा, कहा- भाइयों को लड़ाती है

वायरल हो रही तस्वीर पर रवीश कुमार ने बिना देरी किये फेसबुक पर अपनी सफाई दी. रवीश ने लिखा “कुछ लोगों को काम नहीं है. आज यूपी में अखिलेश यादव के साथ कैंपेन ट्रेल कवर कर रहा था. उनके हेलीकाप्टर में और रैलियों में. मंच पर भी गया. देखने की कि नेता के भाषण का रेस्पांस है. अब उसे ऐसे घेर कर बता रहे हैं कि मुझे बैठने की कुर्सी नहीं दी गई. थोड़ा लेवल बढ़ाओ भाई. वैसे कुर्सी दी गई थी लेकिन मै बैठने नहीं फ़ोटो खींचने गया था”

Previous articleलालू की बेटी मीसा को जेडीयू ने बताया शूपर्णखा, कहा- भाइयों को लड़ाती है
Next articleसुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिक्षक भर्ती मामला