Youtube के नए CEO बने नील मोहन, 2008 में ज्वाइन किया था Google

नई दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन गूगल की वीडियो सेवा प्रदाता कंपनी यूट्यूब के अगले सीईओ होंगे। वह सुसान वोज्स्की की जगह लेंगे, जो नौ साल बाद अपने पद से हट रही हैं। सुसान वोज्स्की ने गूगल को 25 साल तक अपनी सेवा दी। इसके साथ ही नील मोहन भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के उस क्लब में शामिल हो जाएंगे, जो दुनिया के कुछ सबसे बड़े टेक दिग्गजों के शीर्ष पद पर स्थापित हैं।

आपको बता दें कि भारतवंशी नील मोहन अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई समेत अमेरिकी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ की शीर्ष सूची में भी शामिल हो जाएंगे। इंदिरा नूयी ने भी 2018 में पद छोड़ने से पहले 12 साल तक पेप्सिको की सीईओ के रूप में काम किया था।  नील मोहन स्टैनफोर्ट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रैज्युएट हैं। उन्होंने साल 2008 में गूगल ज्वाइन किया था और 2015 में यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट अफसर बने थे। उन्होंने यूट्यूब को एक शीर्ष उत्पाद बनाने में काफी योगदान दिया है और UX टीम की का निर्माण किया है।

\

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles