नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्‍ड जीतकर रचा इतिहास

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्‍ड जीतकर रचा इतिहास

भारत के स्‍टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में में स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। नीरज दूसरे राउंड में 88.17 मीटर तक भाला फेंककर गोल्ड पर कब्जा किया है। इस तरह नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, पाकिस्‍तान के अरशद नदीम को सिल्‍वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी समेत देशभर से बधाइयां मिल रही हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए ट्विटर (एक्स) लिखा… प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का बड़ा उदाहरण हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून न केवल उन्हें एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई।

वहीं, भारतीय सेना ने वर्ल्‍ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सूबेदार नीरज चोपड़ा को 88.17 मीटर तक भाला फेंकने पर स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। साथ ही लिखा नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर हमें गर्व महसूस कराया है। बता दें कि नीरज चोपड़ा सेना में सूबेदार हैं।
वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा… नीरज चोपड़ा ने फिर कर दिखाया है। भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने वर्ल्‍ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक प्रतियोगिता जीती! इसके साथ ही वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आप पर देश को गर्व है।
Previous article30 मेट्रो स्टेशन हो सकते हैं बंद, दिल्ली पुलिस ने बनाया 3 दिन का प्लान
Next articleदेशभर में 45 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला, 51000 युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र