NEET और JEE Mains की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, जानिए-अब कब होगा एग्जाम

राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना काल का संकट UPSE की सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के बाद अब NEET, (JEE) Mains और JEE Advance पर भी पड़ा है। जिस कारण अब National Eligibility Cum Entrance Test यानी NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। इसके अलावा Joint Entrance Examination (JEE) Mains की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी, जबकि JEE Advance की परीक्षा अगस्त में होगी। मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसका ऐलान किया है।

इनमें बैठने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है। इसी दुविधा को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीधे लाइव चैट से जुड़कर उम्मीदवारों के सवालों का जवाब दिया।

वो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर #EducationMinisterGoesLive हैशटैग के साथ देशभर के स्टूडेंट्स के साथ लाइव जुड़े और बच्चों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कभी भी किसी ने ये सोचना नहीं था, कि ऐसे भी हालातों का सामना करना होगा। इसके बाद उन्होंने मेडिकल इंस्टीट्यूट में प्रवेश दिलाने वाली नीट परीक्षा और इंजीनियरिंग में प्रवेश दिलाने वाली JEE Mains परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया।

गौरतलब है कि लाखों स्टूडेंट्स हर साल मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए नीट और जेईई मेन की परीक्षाएं देते हैं। इस साल भी लाखों स्टूडेंट्स को परीक्षा का इंतजार है। अब परीक्षा की नई तारीख घोषित होने के बाद उम्मीदवार उस हिसाब से अपने आप को तैयार कर सकेंगे। पहली बार कोरोना के कारण राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020) और जेईई मेन 2 (JEE Main 2) में कुछ ढील दी है। सभी उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी को बदलने का विकल्प दिया गया है, यानी अब आप पहले से भरे एग्जाम सिटी के विकल्प के बदल सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles