नई दिल्ली। नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर मचे घमासान के बीच फिलहाल इसकी काउंसिलिंग को भी स्थगित कर दिया गया है। काउंसिलिंग आज से शुरू होनी थी लेकिन अब नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने कल ही सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि वो नीट यूजी 2024 की पूरी परीक्षा को रद्द नहीं करना चाहती। इसके लिए सरकार की ओर से रिजल्ट में पास हो चुके उन स्टूडेंट्स का हवाला दिया गया था जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सफलता अर्जित की है। सरकार का कहना है कि जब तक इस बात के पक्के सबूत नहीं मिल जाते कि पूरे देश में नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है तब तक इस परीक्षा को रद्द नहीं किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि 4 जून को नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद शुरू हुआ। इस बार नीट परीक्षा में 67 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। हैरानी की बात ये है कि इन 67 में से 6 छात्र तो ऐसे हैं जिन्होंने एक ही सेंटर पर परीक्षा दी थी। इसी बात को लेकर अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर 67 टॉपर कैसे हो सकते हैं। वहीं 6 टॉपर के एक ही सेंटर से होने को लेकर प्रश्नपत्र लीक होने का संदेह भी जताया जा रहा है। साथ ही एक सेंटर में प्रश्नपत्र देर से पहुंचने के कारण वहां के 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।