Thursday, April 3, 2025

कोरोना से लापरवाही पड़ सकती है महंगी ! WHO ने दी चेतावनी – हर 44 सेकेंड में हो रही है एक व्यक्ति की मृत्यु

वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (WHO) ने चेतावनी दी है कि ग्लोबल लेबल पर हर 44 सेकेंड में अब भी एक शख्स की मृत्यु कोविड-19 से हो रही है. WHO के डायरेक्टर जनरल ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि यह संक्रमण यूं ही नहीं समाप्त होगा. उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा, “रिपोर्ट किए गए केसेज और मौतों में ग्लोबल कमी जारी है.

यह बहुत एक्साइटिंग है लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि ये आंकड़े बने रहेंगे.” घेब्रेयियस ने अपनी नियमित ब्रीफिंग के दौरान कहा, “फरवरी के बाद से साप्ताहिक रिपोर्ट की गई मौतों की संख्या में 80 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हो सकती है, लेकिन फिर भी, पिछले सप्ताह कोविड-19 से हर 44 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.

उन्होंने कहा, “उनमें से अधिकतर मौतों को टाला जा सकता है. आप मुझे यह कहते हुए सुनकर थक गए होंगे कि महामारी खत्म नहीं हुई है, लेकिन मैं इसे तब तक कहता रहूंगा जब तक कि यह वायरस खत्म नहीं होगा.”

विश्व स्वास्थ्य संगठन अगले हफ्ते छह संक्षिप्त नीति का एक सेट प्रकाशित करेगा, जिसमें उन जरूरी कार्रवाइयों पर प्रकाश डाला जाएगा जो सभी सरकारें संक्रमण को कम करने और जीवन बचाने के लिए ले सकती हैं. संक्षेप में टेस्ट , नैदानिक प्रबंधन, वैक्सीनेशन, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण, जोखिम संचार और सामुदायिक जुड़ाव, और इन्फोडेमिक के प्रबंधन के आवश्यक तत्वों को शामिल किया जाएगा.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles