22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया। लश्कर-ए-तैयबा की प्रॉक्सी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने 26 पर्यटकों, ज्यादातर हिंदुओं, को निशाना बनाया। पूरा देश गुस्से में है, पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। लेकिन भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने इस हमले को मोदी सरकार की “खुफिया और सुरक्षा चूक” करार दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि सरकार इस त्रासदी को बिहार विधानसभा चुनाव में वोट बटोरने के लिए इस्तेमाल करेगी। बता दें कि नेहा का यह वीडियो पाकिस्तान में वायरल हो गया, जिसके बाद उन पर देशद्रोह का मुकदमा ठोक दिया गया। आइए, इस बवाल की कहानी को सरल अंदाज में समझें।
नेहा का वायरल वीडियो: पाकिस्तान में शेयर, भारत में हंगामा
दरअसल 25 अप्रैल को नेहा ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने PM मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा तब कि “एक फोन कॉल से रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकी हमला नहीं रोक पाए। अंधभक्त कहते हैं, इस पर सवाल मत करो। तो सवाल किस पर करूं? शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी पर? देश की राजनीति हिंदू-मुस्लिम पर चल रही है, लोग मर रहे हैं, फिर सवाल क्यों न करूं?” नेहा ने आगे तंज कसा, “हमले की आड़ में बिहार चुनाव की नींव डाली जाएगी, जैसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद हुआ।
इस वीडियो को एक पाकिस्तानी X हैंडल ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया कि “इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले की सच्चाई उजागर की, मोदी सरकार इसे बिहार चुनाव के लिए भुनाएगी।” पाकिस्तान में नेहा की तारीफ और भारत में बवाल मच गया।
नेहा के बयान ने क्यों भड़काया विवाद?
नेहा का दावा कि हमला “सरकारी चूक” है और इसे “चुनावी हथियार” बनाया जाएगा, BJP के लिए लाल रेखा था। पीड़ित परिवारों ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया, लेकिन नेहा ने इस दावे पर सवाल उठाए। X पर यूजर्स ने उन्हें “निर्लज्ज” कहते हुए दावा किया कि नेहा ने इसे “मोदी की साजिश” बताया। BJP ने इसे “राष्ट्रविरोधी” करार दिया, खासकर जब पाकिस्तानी मीडिया ने नेहा के वीडियो को भारत के खिलाफ हथियार बनाया। लखनऊ के हजरतगंज थाने में नेहा पर देशद्रोह, धार्मिक उन्माद भड़काने और IT एक्ट के तहत FIR दर्ज हुई। शिकायतकर्ता अभय प्रताप सिंह ने कहा, “नेहा के बयान राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाते हैं।
नेहा की सफाई: “मैं बागी हूं”
विवाद बढ़ने पर नेहा ने X पर जवाब देते हुए कहा कि मोदी से सवाल पूछना देशद्रोह नहीं। मेरे 14 रिश्तेदार सेना में हैं, मेरा भाई नक्सलियों से लड़ रहा है। BJP का IT सेल मुझे देशद्रोही कह रहा है, लेकिन संविधान मुझे सवाल पूछने का हक देता है।” उन्होंने मदद की गुहार लगाते हुए यह भी कहा कि “मेरे खाते में सिर्फ 519 रुपये हैं, कोई वकील मेरी मदद करे।”
कांग्रेस का क्या है रुख?
कांग्रेस ने नेहा के बयान से दूरी बना ली है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया। लेकिन सपा नेता अखिलेश यादव ने नेहा का वीडियो अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाकर BJP पर निशाना साधा। वहीं BJP ने इसे “विपक्ष का असली चेहरा” करार दिया।
नेहा का सवाल क्यों बन गई सनसनी?
नेहा सिंह राठौर की “बिहार में का बा” वाली शैली हमेशा चर्चा में रही है, लेकिन पहलगाम हमले पर उनका बयान संवेदनशील माहौल में आग में घी डाल गया। पाकिस्तान में वीडियो वायरल होने और FIR ने मामले को सियासी रंग दे दिया। सवाल पूछना हक है, लेकिन क्या नेहा का अंदाज सही था? यह सवाल अब देश पूछ रहा है।