नेपाल क्रिकेट टीम के फैंस ने गुरुवार 16 मार्च को कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में दिखा अद्भुत नजारा। ऐसा नजारा, जहां अपनी टीम को देखने के लिए फैंस पेड़ों के ऊपर चढ़ गए. नेपाली टीम ने भी अपने प्रदर्शन से इन फैंस को निराश नहीं किया।
इस स्टेडियम में लोग अंदर की जगह फूल होने पर बाहर मैदान में और पेड़ पर चढ़कर मैच देख रहे हैं। यहां की भीड़ बहुत ज्यादा है। आपको जान हैरानी होगी कि ये नजारा नेपाल का है। यहां नेपाल और यूएई के बीच मैच था। यह मैच नेपाल के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर में खेला गया। इस मुकाबले को देखने के लिए लोगों में भारी दीवानगी देखने को मिली।
स्टेडियम में फुल होने पर लोग बाहर पेड़ों पर चढ़कर मैच का आनंद लेते दिखाई दिए। इस मैच को देखने के लिए फैंस का इतना बड़ा जमावड़ा लगा कि बाहर छक्का जाम की स्थिति पैदा हो गई। अब दर्शकों से खचाखच भरे इस स्टेडियम का अद्भुत नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां कितने लोग थे ये कहना मुश्किल है। लेकिन नजारा देखने वालों का कहना है कि यदि फैंस की गिनती की जाती तो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता था।