Nepal Crash: नेपाल में रविवार यानी एक बड़ा भीषण हादसा हो गया. पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर 72 सीटों वाला एक पैसेंजर फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अभी तक इस दुर्घटना में 40 लोगों के मरने की खबर निकल कर आ रही है. इस प्लेन क्रैश के बाद नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वहीं बचाव कार्य किया जा रहा है. फ्लाइट में 5 भारतीयों सहित 68 यात्री सवार थे. इनके अतिरिक्त चार क्रू मेंबर्स भी थे. जहाज में कुल 72 लोगों में 2 बच्चे, 6 महिलाएं और बाकी पुरुष थे.
न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस फ्लाइट में 5 भारतीय नागरिकों सहित 14 विदेशी भी सवार थे. नेपाल की आर्मी, सशस्त्र पुलिस और नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। विमान में 5 भारतीयों समेत 68 यात्री सवार थे।
अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं। pic.twitter.com/jkT3xvmCzo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2023