मुंबई। देश के दो बड़े कारोबारियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बारे में ये खबर है। सोमवार को गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की कंपनियों के शेयर गिरने से दोनों की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट हुई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार सोमवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ में 2.64 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज हुई। इससे उनकी नेटवर्थ गिरकर 95.9 अरब डॉलर रह गई। गौतम अडानी की नेटवर्थ इस साल 11.6 अरब डॉलर बढ़ी थी। गौतम अडानी अपनी नेटवर्थ में गिरावट के कारण दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं।
सोमवार को अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 118.15 रुपए की गिरावट आई थी। ये 2875.15 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, अडानी पावर का शेयर भी गिरकर 588.85 पर बंद हुआ था। अडानी एनर्जी के शेयर में 0.24 फीसदी, अडानी पोर्ट्स के शेयर में 2.33 फीसदी, अडानी ग्रीन के शेयर में 1.88 फीसदी, अडानी विल्मर के शेयर में 1.86 फीसदी और अडानी टोटल के शेयर में 1.48 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। अडानी ग्रुप को इससे पहले बीते साल शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जोर का झटका लगा था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी की नेटवर्थ इतनी घट गई थी कि वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 20वें स्थान से नीचे चले गए थे। हालांकि, बाद में निवेशकों ने फिर उनकी कंपनियों पर भरोसा जताया था।