नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती आज, पीएम मोदी करेंगे लालकिले में संग्रहालय का उद्घाटन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती है, इस मौके पर दिल्ली में लालकिले पर पीएम नरेंद्र मोदी सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. सुभा चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज से जुड़ीं चीजों को इस संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं आज पीएम मोदी याद-ए-जलियां संग्रहालय और 1857 पर संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय भी जाएंगे.

संग्रहालय के इसलिए चुना लालकिले को

बताया जा रहा है कि नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधिक पदक, बैज, वर्दी और कई चीजों को शामिल किया है. जो लोग संग्रहालय देखने आए और उनको यहां आकर बेहतरीन अनुभव मिले इसके लिए बेहतर डिजाइन किया गया है, जिसमें पेंटिंग, फोटो, प्राचीन रिकॉर्ड, अखबार की क्लिपिंग, ऑडिय-वीडियो क्लिप, एनिमेशन व मल्टीमीडिया की सुविधा होगी. वहीं संग्रहालय के लिए लाल किले को चुना गया है. इसके पीछे कारण ये है कि INA के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया गया था, उसकी सुनवाई लालकिले में हुई थी. इसीलिए संग्रहालय के लिए लाल किले को चुना गया है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल आज, ट्रैफिक रुट में कई बदलाव

नेताजी को 11 बार हुआ था कारावास

सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था. उन्हें अपने सार्वजानिक जीवन में नेताजी को कुल 11 बार कारावास की सजा दी गई थी. 16 जुलाई 1921 को सबसे पहले नेताजी को कारावास दिया गया था. वहीं 1941 में एक मुकदमे के सिलसिले में उन्हें कोलकत्ता की अदालत में पेश होना था, लेकिन वो तभी अपना घर छोड़कर चले गए और जर्मनी पहुंच गए. जहां उन्होंने हिटलर से मुलाकात करे अंग्रेजों के खिलाफ युद्द के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया.

Previous articleगणतंत्र दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल आज, ट्रैफिक रुट में कई बदलाव
Next articleबिहार गठबंधन में पड़ी दरार, RJD के तीन पूर्व नेता कांग्रेस में शामिल होने को तैयार