भारत में एक बार फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, बीते दिन में देखने को मिले 18,987 नए मामले 246 लोगों की मृत्यु हुई !

भारत में एक बार फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, बीते दिन में देखने को मिले  18,987 नए मामले  246 लोगों की मृत्यु हुई !
नई दिल्ली: भारत  में कोविड के केसों में कमी के पश्चात आज एक बार फिर बढ़त देखने को मिला है। जिसे ध्यान में रखते हुए बता दें कि देशभर  में बीते एक दिन  में संक्रमण  के 18 हजार 987 नए केस देखने को मिले हैं। जानिए देश में आज कोरोना वायरस की वर्तमान  स्थिति क्या है। वहीं देश में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत  अब तक 96 करोड़ 82 लाख 20 हजार 997 कोवीड वैक्सीनेशन हो चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते एक दिन  में 19 हजार 808 लोग कोरोना फ्री हुए हैं। जिसके फलस्वरूप सक्रिय मामले कम हो कर  2 लाख 6 हजार 586 पर आ गए हैं।  देश में अब तक ३ करोड़ 33 लाख 62 हजार 709 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। इसके साथ ही पिछले 1 दिन में 246 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु  हुई है। जबकि कोरोना संक्रमण से कुल 4 लाख 51 हजार 435 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

ज्ञात हो, कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मिली जानकारी के अनुसार  भारत में कल (13 अक्टूबर) कोरोना संक्रमण के लिए 58 करोड़ 63 लाख 63 हजार 442 सैंपल टेस्ट किये गए है। इनमें से कल 13 लाख 25 हजार 399 सैंपल टेस्ट किये गए  है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में 13 अक्टूबर तक पूरे देश में कुल 58,76,64,525 कोरोना सैंपल की जांच की  गई है। इनमें से कल 13,01,083 सैंपल की  जाँच की गई है। दरअसल आज आए कोरोना मामले कल के मुकाबले 16% अधिक  हैं।
Previous articleप्रधानमंत्री मोदी ने श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज द्वारा बनाया गया होस्टेल फेज -1(कुमार छात्रावास) का किया भूमिपूजन ,कहा- भगवान राम के आशीर्वाद से मिटता है अज्ञान !
Next articleउत्तर प्रदेश :ललितपुर केस में दुष्कर्म पीड़िता की मां ने भी पति के विरुद्ध दर्ज कराई शिकायत !