देश में कोरोना के नए मामलो उछाल , 24 घंटे में 18,930 नए केस दर्ज

देश में कोरोना के नए मामलो उछाल , 24 घंटे में 18,930 नए केस दर्ज
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरूवार आज जारी नवीनतम आंकड़ों में बताया गया है कि देश ने बीते एक दिन के दौरान कोविड -19 के 18,930 नए मरीज  दर्ज किए, जिससे देश में कुल मरीजों की तादाद  4,34,86,326 हो गई। बीते  24 घंटों में 35 लोगों की मौतें भी दर्ज की गईं,
जिससे भारत में वायरस  से संबंधित मौतों की तादाद  5,25,305 हो गई। सक्रिय मामले 1,19,457 हैं, जिसमें अब कुल संक्रमणों का 4.32 फीसदी शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड – 19 की रिकवरी दर वर्तमान में 98.52 फीसदी  है। इस बीच, बीते एक दिन  में  14,650 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है,

जिससे कुल स्वस्थ्य होने वालों की तादाद बढ़कर 42921977 हो गई है। वैक्सीनेशन  के मोर्चे पर, सरकार लगातार वैक्सीनेशन में गति ला रही है। वहीं मंत्रालय द्वारा गुरूवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक कोविड-19 के 86.32  करोड़ जांच किए जा चुके हैं। देश में  चल रहे राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अब तक कोविड – 19 वैक्सीन की 198.31  करोड़ डोज दी है
Previous articleCM शिंदे ने दिखाई संवेदनशीलता, चोटिल महिला पुलिसकर्मी को देखते ही भेजा अस्पताल
Next articleनरेश बंसल ने हरीश रावत पर कसा तंज , बोले-अपने अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे …