Coronavirus in UP नहीं सुधर रहे हालात…यूपी में 12 घंटे में 120 पॉजिटिव केस…किन शहरों में कितने मरीज…जानिये आंकड़ें

लखनऊ, राजसत्ता डेस्क।  उत्तर प्रेदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं।  प्रदेश के 75 जिलो में 49 इसकी चपेट में हैं। बीते 12 घंटे में कोरोना के 120 मामले सामने आने से यूपी सरकार की चिंता बढ़ गयी है। इनमें से 96 जब्लीगी जमात या फिर उनके संपर्क में आने वाले हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 969 तक पहुंच गयी है। इनमें 590 तब्लीगी जमात या उनके संक्रमण से संक्रमित हुये मरीज हैं। राज्य में अबतक 14 की मौत इस संक्रमण के चलते हो चुकी है।

वहीं, यूपी में आगरा के हालात बेहद खराब हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों के संख्या में आगरा सबसे ऊपर है। यहां 199 कोरोना पॉजिटिव मरीज अबतक सामने आये हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 12 घंटे में 53, आगरा में 27 कोरोना पॉजिटिव केस डिटेक्ट हुये हैं।

आपको बता दें कि 969 में से 86 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

यूपी के अलग-अलग शहरों में स्वास्थय विभाग के मुताबिक मरीजों की संख्या का आंकड़ा शनिवार सुबह तक ये रहा।

लखनऊ के कुल 160 कोरोना पॉजिटिव में 144 जमाती या उनके संपर्क के

नोएडा– 95

मेरठ– 70

सहारनपुर में 53

मुरादाबाद में 39

फिरोजाबाद में 38

कानपुर 30

गाजियाबाद 29

शामली में 23

बिजनौर में 22

सीतापुर में 17

बस्ती व हापुड़ में 16-16 कोरोना पॉजिटिव

बागपत व बुलंदशहर में 15-15,

वाराणसी में 14,

अमरोहा में 10 कोरोना पॉजिटिव

संभल में 7

बरेली, आज़मगढ़, प्रतापगढ़,  महाराजगंज, औरैया, रामपुर में 6-6 कोरोना पॉजिटिव केस।

जौनपुर, गाजीपुर, बदायूं व मुज़फ्फरनगर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव.

लखीमपुर खीरी, हाथरस, माथुर, कन्नौज, मैनपुरी में 4-4 कोरोना पॉजिटिव

मिर्जापुर व कासगंज में 3-3, पीलीभीत, हरदोई, बाँदा, रायबरेली, कौशाम्बी, इटावा में 2-2 कोरोना पॉजिटिव

शाहजहाँपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोही, उन्नाव, संत कबीर नगर, गोंडा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस

 

Previous articleCoronavirus नौसेना में कोरोना वायरस का अटैक…संक्रमित नाविक से 20 कर्मचारी पॉजिटिव
Next articleपोर्न साइट देखने वालों का बना लेते हैं वीडियो…फिर शुरू होता है ब्लैक मेलिंग का खेल…पढ़ें ये सनसनीखेज खबर