PMO के तरफ से ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक, PM नरेंद्र मोदी का आज सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को कोरोना टीकाकरण का अभिलेख 100 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रारम्भ होने के 10 माह के अंदर भारत ने 100 करोड़ का अकड़ा छूकर विश्व में कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
पीएम के संबोधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। कुछ का मानना है कि आज का संबोधन बच्चों के टीका को लेकर हो सकता है। गौरतलब है कि एक्सपर्ट कमेटी के ओर से DGCA को सिफारिश की गई है कि बच्चों को टीका लगाया जाए। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि देश में कई और महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिनको लेकर प्रधानमंत्रीमोदी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
पिछले कई दिनों से कश्मीर में भी आतंकवादियों ओर से हो रही टारगेट किलिंग एक अहम मुद्दा बना हुआ है। इस घटना से सरकार पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकार कश्मीर को लेकर चिंतित नज़र आ रही है। बता दें कि 23 अक्टूबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर जाएंगे। कहा जा रहा है कि इसको लेकर प्रधानमंत्री की ओर से बयान जारी किया जा सकता है।