New Parliament Row: कांग्रेस अध्यक्ष और केजरीवाल पर मामला दर्ज, राष्ट्रपति को लेकर की थी अमर्यादित दीप्पणी

New Parliament Row

New Parliament Row: देश पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस सहित 21 राजनीतिक पार्टियों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। विपक्षी पार्टियों को आपत्ति है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा कराया जाए, न कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों।

इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया जा रहा है। इस बीच शनिवार यानी 27 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य के विरुद्ध समुदायों/समूहों के बीच भेदभाव का समर्थन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि इन नेताओं ने देश की राष्ट्रपति की कॉस्ट को लेकर विवादित टिपण्णी की है। इनके ऊपर आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Previous articleअवैध लाउडस्पीकर पर कार्रवाई को लेकर बॉम्बे HC ने मुंबई पुलिस को लगाई फटकार
Next articleWeather Updates: दिल्ली समेत कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश, अगले 48 घंटों तक ऐसा रहेगा मौसम