Congress President Election: कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की आज दोपहर मीटिंग होगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से संबंधित कार्यक्रम को स्वीकृति दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक,दोपहर साढ़े तीन बजे होने वाली इस बर्चुअल मीटिंग में अध्यक्ष के चुनाव के विस्तृत प्रोग्राम को मंजूरी देने के साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मार्गदर्शन पर विश्वास जताया जा सकता है.
CWC की इस अहम बैठक से पूर्व, कांग्रेस सूत्रों ने यह भी बताया कि अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण होने में पूर्व से तय कार्यक्रम के मुकाबले कुछ हफ्ते का विलंब हो सकता है, क्योंकि दल का ध्यान इस वक्त ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर केंद्रित है और दल के कुछ प्रदेश इकाइयां आवश्यक औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाई हैं
Congress Working Committee meeting to be held at 3.30pm today in virtual mode. Discussions on the final schedule for the election of Congress President expected. pic.twitter.com/lxFYDMR7oK
— ANI (@ANI) August 28, 2022
CWC ने बीते वर्ष जिस आयोजन को स्वीकृति दी थी, उसके अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के मध्य पूर्ण की जानी थी. CWC ने बीते वर्ष निर्णय लिया था कि ब्लॉक समितियों के लिए निर्वाचन 16 अप्रैल से 31 मई तक होंगे, जिला यूनिट्स के अध्यक्षों के निर्वाचन एक जून से 20 जुलाई के मध्य कराए जाएंगे, कांग्रेस की राज्य इकाइयों के अध्यक्षों और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्यों का निर्वाचन 21 जुलाई से 20 अगस्त के मध्य एवं AICC अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर के मध्य किया जाएगा.