Tuesday, April 1, 2025

निक्की यादव मर्डर केस में नया खुलासा, साहिल ने शमसान घाट की पार्किंग में की थी निक्की की हत्या

Nikki Yadav murder case: दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी साहिल ने जांच में खुलासा किया कि 9 फरवरी की रात वह निक्की यादव के साथ कई घंटों तक कार से घूमता रहा। उसके बाद उसने रात 8ः30 बजे से 9ः00 बजे के बीच  दिल्ली स्थित निगमबोध घाट के पास पार्किंग में ले जाकर उसका मर्डर किया ।

मर्डर के बाद 10 फरवरी को साहिल ने निक्की के फोन से व्हाट्सएप चैट समेत सभी जरूरी डाटा  को डिलीट कर दिया। दिल्ली अपराध शाखा उत्तम नगर,निजामुद्दीन,कश्मीरी गेट के CCTV फुटेज खंगाल रही है। सूत्राें के मुताबिक पुलिस ने केस  की तह तक पहुंचने के लिए निक्की यादव के दिल्ली स्थित आवास के पास रहने वाले पड़ोसियों से भी पूछताछ की है।

दिल्ली पुलिस के अफसरों ने बताया कि साहिल गहलोत नाम के एक युवक ने 10 फरवरी को सुबह 9 बजे अपनी प्रेमिका निक्की यादव का कथित तौर पर मर्डर कर दिया, और फिर करीब 12 घंटे बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली।शादी करने के तुरंत बाद अगली सुबह 3 बजे उसने अपनी कार में वापस आकर लाश को फ्रिज में छुपा कर रख दिया। एक ही छत के नीचे रहने वाले साथी की मर्डर ने सनसनी मचा दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles