नई दिल्ली। कोरोना एक ऐसी महामारी जिसके नाम से ही मन में बेचैनी शुरू हो जाती है और कोरोना काल का भयावह मंजर आंखों के सामने घूमने लगता है। अब भारत में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट KP.2 अपने पैर पसार रहा है, इस वायरस को FLiRT नाम दिया गया है। इस बीच अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में कोरोना के मामलों की वजह इसी FLiRT वेरिएंट को बताया जा रहा है।
ओमिक्रॉन लाइनेज का सब वेरिएंट है FLiRT। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट KP.2 जिसे FLiRT का नाम दिया गया है ये पुराने कोरोना वेरिएंट JN.1 का अंग बताया जा रहा है। हालांकि समय के साथ इसमें कुछ नए म्यूटेशन और बदलाव देखने को मिले हैं।
इसकी सबसे खतरनाक बात ये है कि नया वेरिएंट म्यूटेशन वायरस को एंटीबॉडी पर अटैक करने देता है। कोरोना का नया वेरिएंट FLiRT इसीलिए ज्यादा घातक मानाा जा रहा है। कोविड के दौरान जो इम्यूनिटी बूस्टर डोज लगवाए गए हैं FLiRT वेरिएंट उससे भी बचते हुए व्यक्ति के शरीर पर हमला करने की क्षमता रखता है। फिलहाल देश के डॉक्टरों द्वारा इस नए वेरिएंट के मामलों पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है।