नए वायरस ने दी दस्तक! केंद्र सरकार ने जारी किए एडवाइजरी

देश में बदलते मौसम के साथ लोग बड़ी संख्या में बीमार पड़ रहे है। बीते दिनों से लोगों में बुखार और खांसी तेजी से फैल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि देश में नए वायरस ने दस्तक दे दी है। इन सवालों के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भी इस पर गाइडलाइंस जारी की हैं। 
आईसीएमआर के विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत में पिछले दो-तीन महीने से लगातार खांसी और बुखार का कारण ‘इन्फ्लुएंजा-ए’ का उपस्वरूप ‘एच3एन2′ है। आईसीएमआर श्वसन वायरस के कारण होने वाली बीमारियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। इस बीच आईसीएमआर और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने लोगों को सतर्क किया है।
भारत के कई हिस्सों में पिछले बीते कुछ महीनों में लंबी बीमारी और लंबे समय तक खांसी के साथ इन्फ्लूएंजा के मामलें तेजी से बढ़ रह है। कोरोना वायरस से जूझने के बाद अब इन मामलों में वृद्धि ने आम जनता के बीच एक डर पैदा कर दिया है। 
इस वायरस का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों में देखा जा रहा है। साथ ही 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग जिनकी इम्यूनिटी कम हो जाती है या फिर वो डायबिटीज, अस्थमा या हृदय रोग के शिकार होते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles