Thursday, April 3, 2025

New Year Celebration: कोरोना से बेख़ौफ दिखे लोग, दिल्ली में नव वर्ष पर खुब हुई आतिशबाजी, देखें तस्वीरें

New Year Celebration: नव वर्ष के आगाज़ को लेकर पूरे विश्व के लोग एक्साइटेड रहते हैं. लोगों ने न्यू ईयर के वेलकम की तैयारियां भी पहले से कर रखी थी. किसी ने कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाया था तो कोई दोस्तों के साथ जश्न मनाने में मशगूल था. दिल्ली में बहुत सी जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया गया है. कई जगह लोगों ने पार्टी की हैं. बहुत से स्थानों पर गीत संगीत की महफिल का लोगो ने आनंद उठाया. कुछ लोग मॉल्स में आनंद लेते दिखे. तो वहीं कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे.

दिल्ली में कहीं भी नव वर्ष के जश्न पर कोई भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतते हुए नहीं दिखाई दिया और ना ही किसी के अंदर कोरोना को लेकर थोड़ा भय दिखा. दिल्ली-एनसीआर में बहुत सी जगह न्यू ईयर पार्टियां ऑर्गनाइज की गईं.

दिल्ली के ग्रीन पार्क में स्थित मॉलिक्यूल एयर बार में 31 दिसंबर को पूरे धूम धड़ाके के साथ न्यू ईयर की पार्टी ऑर्गनाइज हुई थी. इस पार्टी की खास बात यह रही कि इस पार्टी में अली ब्रदर्स के नाम से फेमस सूफी गायक परवेज बबलू, परवेज हसन और शाहरुख अली सूफी की गायकी से समा ने अपने सूर से चार चांद लगाए. लाइव डीजे, बेली डांस के साथ ही लजीज डिनर और ड्रिंक्स की व्यवस्था पार्टी के एंज्वाय को दुगुना कर रही थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles