माओवादी कैडर भर्ती मामले में NIA ने 5 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की, सामाजिक कार्य की आड़ में बना रहे थे नक्सली

माओवादी कैडर भर्ती मामले में NIA ने 5 लोगों के विरुद्ध  चार्जशीट दाखिल की, सामाजिक कार्य की आड़ में बना रहे थे नक्सली

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एएनआई) ने मंगलवार यानी आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) में कट्टर और निर्दोष लड़कों की भर्ती से संबंधित एक केस में पांच लोगों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया है. केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि भाकपा  (माओवादी) के कैडर में राधा की भर्ती के संबंध में दाखिल शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में पांच आरोपियों के विरुद्ध आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक स्पेशल कोर्ट  के सामने चार्जशीट दाखिल की गई है.

शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि डोंगरी देवेंद्र, दुबासी स्वप्ना और चुक्का शिल्पा ने राधा को चैतन्य महिला संघम (सीएमएस) में दाखिल होने के लिए प्रेरित किया और बाद में उसे कट्टरपंथी बना दिया.

इसके बाद फिर उसे बैन आर्गनाइजेशन  भाकपा (माओवादी) में दाखिल करा दिया गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अब तक की इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों में डोंगरी देवेंद्र, दुबासी स्वप्ना और चुक्का शिल्पा ने सोसल वर्क की आड़ में भोले-भाले लड़के -लड़कियों को संगठन और सीएमएस की तरफ प्रलोभन दिया गया और संगठन के प्रति उनके समर्पण के आधार पर ऐसी युवतियों की पहचान की. इसके बाद उन्हें  बैन संगठन भाकपा (माओवादी) में भर्ती कराया गया.

Previous articleशिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले – पद की लालसा नही, सपा के लिए ही करूंगा काम
Next articleParliament Winter Session: खड़गे के बयान पर गरमाई बीजेपी, पियूष गोयल बोले – माफी मांगे कांग्रेस प्रेसिडेंट