नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने लेथपोरा में 30 सितम्बर, 2017 में सीआरपीएफ कैम्प पर हुए हमले के सिलसिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी सैयद हिलाल अंद्राबी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तानी आतंकी संगठन है। एनआईए ने इस आतंकी को गिरफ्तार करके 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
सीआरपीएफ कैम्प पर हमले का आरोपी
NIA: The agency has arrested Syed Hilal Andrabi in connection with 2017 Lethpora CRPF terror attack case. The accused is an active over ground worker of terrorist organisation Jaish-e-Mohammad and has been sent to 5-day police custody.
— ANI (@ANI) April 6, 2019
जैश का यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर 30 दिसंबर, 2017 में हमले का साजिशकर्ता है। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। हमले में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया गया था।
इससे पहले एनआईए ने हमले के मुख्य साज़िशकर्ता जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य निसार अहमद तांत्रे को यूएई से प्रत्यर्पित करवाया था। यह पहली बार नहीं है, जब यूएई ने इस तरह से आतंकियों भारत को सौंपा हो। इससे पहले यूएई ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद के मामले में रिश्वतखोरी के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल, मामले में कथित दलाल दीपक तलवार के अलावा सीरियाई आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थकों, इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा और 1993 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी फारूख टकला जैसे आतंकवादियों को भारत को सौंपा है।