एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर आईएसआईएस के मॉड्यूल का पर्दा फाश किया है. बताया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन आईएसआईएस के नए मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ से जुड़े हैं. बुधवार को एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 जगहे छापेमारी की थी. यह छापेमारी दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ ने संयुक्त अभियान में की थी. वहीं इस मामले में 5 संदिग्धों को अमरोहा के मदरसे से भी गिरफ्तार किया गया है.
Visuals from Amroha where NIA is conducting searches in connection with a new ISIS module styled as ‘Harkat ul Harb e Islam’. Searches are underway at 16 locations in Uttar Pradesh and Delhi. pic.twitter.com/aCp03AYRr6
— ANI UP (@ANINewsUP) December 26, 2018
एनआईए ने यह छापेमारी उत्तर प्रदेश के अमरोहा में, दिल्ली के जाफराबाद जैसे इलाकों में की गई है. साथ ही एनआईए ने मेरठ के किठौर में छापेमारी की है. और यहां से 4 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
UP ATS: Can confirm a joint operation with NIA in Amroha. 5 persons have been arrested https://t.co/3ddfPG1ILH
— ANI (@ANI) December 26, 2018
बताया जा रहा है कि जिन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. उनके पासे से बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. एनआईए शाम 4 बजे इस बारे में एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेगी. बताया जा रहा है कि यह एक बड़ा मॉड्यूल है. और इस मामले में अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
आपको बता दें, इससे पहले भी एनआईए बीते काफी दिनों से दिल्ली और उत्तर प्रदेश में इनपुट के आधार पर पहले भी छापेमारी कर चुकी है. गृह मंत्रालय भी इससे पहले ISIS के भारत में पैर पसारने की बात कह चुका है.