Bihar News: बिहार के कई जनपदों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI)से संबंधित मामले में NIA रेड डाल रही है. मिली जानकारी की माने तो , फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल केस में दरभंगा, वैशाली, अररिया, छपरा और पटना में राष्ट्रीय जांच एजेंसी छापेमारी कर रही है.
PFI के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद रियाज के निवास और उसके अड्डों पर रेड डाली जा रही है. कटहरा सहायक थाना के खाजे चांद छपरा गांव स्थित मोहम्मद रियाज के घर में कार्यवाही हो रही है. मोहम्मद रियाज के भारत विरोधी गतिविधि में संलिप्त होने की आशंका है. राजधानी पटना के फुलवारी में भारत विरोधी गतिविधि में शामिल तीन पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी जांच कर रही है
मीडिया के हवाले से पता चला है कि नालंदा के खासगांज में SDPI प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख़्तर के घर जांच एजेंसी रेड कर वापस लौट गई है. वहीं, हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के एसडीपीआई नेता महबूब आलम घर भी एनआईए ने रेड डाली है. टीम घर के सदस्यों से सवाल जवाब कर रही है. रेहाब कोचिंग संस्था की भी हो रही है. तीन थानों की पुलिस एनआईए के साथ इस कार्यवाही में है. गांव में महबूब आलम नही मिला .
National Investigation Agency (NIA) carried out searches at multiple locations in Bihar today, in Phulwari Sharif terror module case. The raids were conducted in Darbhanga, Araria, Chhapra and Patna districts: Sources pic.twitter.com/VuU2QsAIzs
— ANI (@ANI) September 8, 2022