Monday, March 31, 2025

NIA की बड़ी कार्रवाई, देश के 8 राज्यों के 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामलों को लेकर एक बार फिर से एक्शन में आ गई है. इस बार एनआईए की टीम ने 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है. इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्य शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, कुलविंदर काफी वक्त से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में है। उसके विरुद्ध बिश्नोई गैंग के लोगों को शरण देने के केस भी दर्ज थे।
एनआईए के सूत्रों ने खुलासा किया कि कुलविंदर इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से भी जुड़ा है। गौरतलब है कि गैंगस्टर सिंडिकेट के विरुद्ध एक बड़े एक्शन के तहत NIA ने मंगलवार को कई प्रदेशों में 70 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी शुरू की है।
ये छापेमारी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में की गई। गैंगस्टरों और उनके क्रिमिनल सिंडिकेट के विरुद्ध राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से दर्ज एक केस की जांच के सिलसिले में रेड डाली जा रही है। गैंगस्टर नेटवर्क पर NIA की यह चौथी छापेमारी है।
पंजाब में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। हरियाणा में NIA ने यमुना नगर के मुंडा माजरा इलाके में छापेमारी की गई है। आजाद नगर में एनआईए की टीम के साथ लोकल पुलिस टीम भी मौजूद दिखी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles