ड्रग स्मैगलर्स पर NIA की बड़ी कार्यवाही, राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों के 40 ठिकानों पर रेड

ड्रग स्मैगलर्स पर NIA की बड़ी कार्यवाही, राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों के 40 ठिकानों पर रेड

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार यानी आज आतंकवादियों और नशीली दबाइयों के तस्करों के बीच पनपते सांठगांठ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देशभर में आतंक से लिंक को लेकर कई माफियाओं के अड्डों पर रेड शुरू कर दी है।

आतंकियों, माफियाओं और नसीली इबाइयों (ड्रग्स) के तस्करों के बीच उभरते नेक्सस को समाप्त करने के लिए आज को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर इलाके में कई जगहों पर रेड मार रही है। जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को फैलाने के लिए दूसरे मुल्कों से घन लाकर आतंकियों तक पहुंचाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों की नजर इस नेटवर्क पर विशेष रूप से है। पिछले सफ्ताह राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने घाटी के शोपियां और रजौरी जनपद के इलाकों में रेड डाली  थी।

दिल्ली समेत कई राज्यों के 40 से अधिक ठिकानों पर रेड 

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की आज दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में 40 से ज्यादा भिन्न -भिन्न जगहों पर छापेमारी चल रही है। इस अभियान में टीमें शामिल है। बताया यह भी जा रहा है कि अधिकत्तर छापेमारी की लोकेशन हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब में है। हालांकि, दिल्ली में यह छापा बवाना क्षेत्र में नीरज बवाना के अड्डों पर है। अब तक इस छापेमारी में गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, अब तक की रेड  में कई हथियार बरामद किए गए हैं।

Previous articleayodhya deepotsav: रामनगरी अयोध्या के दीपोत्सव में हिस्सा लेंगे पीएम, गर्भगृह में प्रज्वलित होगा पहला दीप
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंटरपोल जनरल असेंबली को करेंगे संबोधित ,दो दशक बाद भारत में बैठक