कराकस: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की कथित रूप से हत्या की साजिश रचने के आरोप में यहां छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. सीएनएन के मुताबिक, मदुरो पर शनिवार को हमला उस वक्त हुआ जब वह वेनेजुएला के नेशनल गार्ड की 81वीं वर्षगांठ के मौके पर खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. विस्फोटकों से लैस ड्रोन समारोह स्थल के समीप ही फटा.
जिस पोडियम पर खड़े होकर मदुरो भाषण दे रहे थे, उसके पास ही विस्फोटकों से भरा एक ड्रोन विस्फोटित हुआ जबकि दूसरा एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर विस्फोटित हुआ. राष्ट्रपति ने चरमपंथी गुटों और कोलंबिया के निर्वतमान राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस को जिम्मेदार ठहराया था.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान : IS के 150 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण
Momento exacto de la rápida reacción de la guardia presidencial para proteger a Maduro con escudos
SEPA MÁS: https://t.co/fEW2oRuRh0 pic.twitter.com/QhNy9vpvir— RT en Español (@ActualidadRT) August 5, 2018
आंतरकि मंत्री नेस्टर रेवरोल ने रविवार को सरकारी टेलीविजन पर कहा कि जो गिरफ्तार हुए हैं उन पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और हत्या की साजिश रचने का आरोप है. मंत्री ने कहा कि हमलावरों ने दो डीजेआई एम600 ड्रोन का इस्तेमाल किया. हर ड्रोन एक किलो सी-4 विस्फोटक से लैस था.