Wednesday, April 2, 2025

करोड़ों में बिकी भगोड़े नीरव मोदी की पेंटिग्स, आयकर विभाग को मिले इतने करोड़ रुपये

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कुल 68 पेंटिग्स को इनकम टैक्स डिर्पाटमेंट ने नीलाम किया है. डिर्पाटमेंट ने इन पेंटिग्स को 59.37 करोड़ रुपये में नीलाम किया है. इनमें सबसे खास पेंटिंग राजा रवि वर्मा की बनाई हुई थी जिसे 14 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है.

आपको बता दें, शुरुआत में इस पेंटिंग की कीमत आठ करोड़ रुपये रखी गई थी. साल 1881 में बनाई गई इस पेंटिंग में महाराज त्रावणकोर और उनके छोटे भाई को बकिंघम के तीसरे ड्यूक रिचर्ड टेंपल ग्रीनवेल का स्वागत करते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा वीएस गायतोंडे 1973 में बनाई गई पेंटिंग को 22 करोड़ रुपये में बेचा गया है. हालांकि 2015 इसकी इससे ज्यादा कीमत लगाई गई थी.

वहीं दूसरे राउंड में हुई नीलामी में जोगन चौधरी की बनाई गई पेंटिंग की नीलामी हुई. इसे 46 लाख रुपये में बेचा गया है. टैक्स डिपार्टमेंट ने नीलामी के लिए एक निजी कंपनी की मदद ली है. इस काम के लिए कंपनी को कमीशन देने के बाद विभाग के खाते में 54.84 करोड़ रुपये आएंगे.

बता दें, नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में है. उसकी संपत्तियों को सील करने के दौरान आईटी विभाग ने इन पेंटिंग्स को बरामद किया था. वहीं नीलामी करने वालों ने बताया कि देश में अपनी तरह का यह पहला मामला है जब पेंटिंग्स की नीलामी की जा रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles