निर्भया दुष्कर्म मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। निर्भया के दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी।
सुनवाई की शुरूआत में तिहाड़ जेल ने अपनी स्टेट्स रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी। विशेष लोक अभियोजक राजीव मोहन ने मामले की वर्तमान स्थिति से कोर्ट को अवगत कराया और कहा कि चोरों दोषियों में से तीन ने अपने कानूनी उपायों को समाप्त कर दिया है।
सुनवाई के दौरान दोषियों के वकील एपी सिंह ने अदालत को बताया कि विनय शर्मा 11 फरवरी से भूख हड़ताल पर है। वहीं मुकेश की मां ने बेटे के लिए नया वकील करने का आवेदन अदालत में डाला, जिसके बाद मुकेश के लिए रवि काजी को नियुक्त किया गया है, जोकि पवन का भी केस लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ अक्षय कुमार सिंह के वकील एपी सिंह ने कहा कि वह अक्षय की दया याचिका दोबारा राष्ट्रपति को भेजेंगे ।
दोषियों के वकील एपी सिंह ने कोर्ट को बताया कि हम अक्षय की दया याचिका लगाना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि कुछ दस्तावेज लगाए जाने बाकी रह गए थे। अक्षय के माता-पिता ने दया याचिका अधूरी लगाई थी। एपी सिंह ने कहा कि अगर कोर्ट हमें इजाज़त दे, तो हम आज अक्षय का हस्ताक्षर कराकर राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगा देंगे। वहीं पवन के वकील रवि काजी ने कोर्ट क बताया कि वे भी दया याचिका लगाना चाहते हैं।
बता दें कि इससे पहले भी निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए दो बार डेथ वारंट जारी किए जा चुके हैं।पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी किया था। तब दोषी मुकेश ने राष्ट्रपित के पास दया याचिका लगाई थी। राष्ट्रपति ने मुकेश की दया याचिका खारिज तो कर दी लेकिन नियमों के अनुसार 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकी। उसके बाद कोर्ट ने एक फरवरी का डेथ वारंट जारी किया, लेकिन तब भी दोषियों की फांसी की सजा टल गई थी।