अमेरिका में गरजी निर्मला सीतारम, कहा- पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित

भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अल्पसंख्यकों और मुख्यतौर पर मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर भारत के खिलाफ ‘नकारात्मक पश्चिमी धारणा’ को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें आईना दिखाया। अमेरिका के वाशिंगठन डीसी में अमेरिकी थिंक टैंक पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) के कार्यक्रम में भारत के मुसलमानों की स्थिति के बारे में पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाकि, अल्पसंख्यकों का रोना रोने वाले पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित हैं।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी भारत में हैं। और यह आबादी तेजी से संख्या में बढ़ रही है। सीतारमण ने कहा कि, पश्चिमी मीडिया में कहा जाता है कि भारत में शासन के समर्थन से मुस्लिमों का जीवन कठिन बनाया जाता है, लेकिन ये सब निराधार है। वित्त मंत्री ने सीतारमण पलटकर सवाल किया कि, अगर ऐसा होता तो भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी कैसे होती।

पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स अध्यक्ष एडम एस पोसेन ने जब पश्चिमी मीडिया में भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यकों से हिंसा के बारे में रिपोर्टिंग होने के बारे में पूछा, तो सीतारमण ने कहा कि, 1947 में आजादी के बाद से पाक के विपरीत भारत में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है। ऐसा सिर्फ इसलिए, क्योंकि भारत में हर तरह का मुसलमान अपना व्यवसाय कर रहा है, उनके बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, फेलोशिप दी जा रही है।
पाकिस्तान को लेकर आईना दिखाते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि, पाकिस्तान में हर अल्पसंख्यक की संख्या में घट रहा है। यहां तक कि खुद को एक इस्लामिक देश घोषित करने के बावजूद वहां कुछ मुस्लिम संप्रदायों पर भी हमला कर सफाया किया जा रहा है। पड़ोसी मुल्क में हर किसी के मन में असुरक्षा का भाव है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles