nirmala sitharaman us visit: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन अमेरिका के छह दिवसीय दौरे पर हैं, सोमवार की रात अमेरिका के लिए रवाना हुईं हैं . वित्त मंत्री अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और वर्ल्ड बैंक की सालाना बैठकों में शामिल होंगी.
सीतारामन आज G20 के फाइनेंस एमनिस्टर्स और सेंट्रल बैंक गवर्नर की मीटिंग्स में हिस्सा लेंगी। वह जापान, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, भूटान, न्यूजीलैंड, मिस्र, जर्मनी, मॉरीशस, यूएई, ईरान और नीदरलैंड समेत विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगी। प्रमुख व्यापारिक नेताओं और निवेशकों के साथ बैठकों का उद्देश्य भारत की नीतिगत प्राथमिकताओं को विश्व पटल पर लाना और विदेशी निवेश को सुविधाजनक बनाने के उपायों पर मंथन करना है।
Nirmala Sitharaman to visit USA to attend annual meetings of IMF-World Bank
Read @ANI Story | https://t.co/SmgC0iL4Uo#NirmalaSitharaman #USA #IMFAnnualMeeting #WorldBank pic.twitter.com/m9cA13CArd
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2022