झारखंड पुलिस ने देवघर हवाईअड्डे की सुरक्षा भंग करने के आरोप में भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटों, सांसद मनोज तिवारी, देवघर एयरपोर्ट के निदेशक सहित नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
इन सभी पर देवघर हवाईअड्डे के एयर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) कक्ष में जबरन घुसने का आरोप है। सिक्योरिटी इंचार्ज सुमन आनंद की शिकायत पर एक सितंबर को कुंडा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया कि उक्त लोगों ने जबरन एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में घुस कर कई सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया और अफसरों पर टेक-ऑफ करने के लिए दबाव डाला। शिकायत पत्र में सभी पर दवाब बनाकर जबरन एटीसी क्लियरेंस लेने का भी आरोप लगाया गया है।
जाने पूरा मामला
गौरतलब है कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा और निशिकांत दुबे दुमका छात्रा मार्डरकेस मामले में परिवार वालों से मिलने चार्टर्ड प्लेन से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट से लगभग शाम छह बजे तक ही उड़ान की अनुमति थी लेकिन सांसद पर जबरन शाम साढ़े 5 बजे ही क्लियरेंस लेने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद ही अफसरों ने हवाईअड्डे की सुरक्षा का हवाला देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।