दिल्ली में नीति आयोग की बैठक शुरू, कई राज्यों के CM ने किया बहिष्कार

दिल्ली में नीति आयोग की बैठक शुरू, कई राज्यों के CM ने किया बहिष्कार

नीति आयोग की बैठक दिल्ली में जारी है। मीटिंग में नीति आयोग के अध्यक्ष के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्षता कर रहे हैं। साथ ही कई राज्यों के भाजपा-कांग्रेस शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी इस मीटिंग में शामिल हो रहे हैं। यूं तो इस मीटिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को भी शामिल होना था। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे।

नीति आयोग गर्वनिंग काउंसिल की इस मीटिंग में देश के भविष्य की दशा-दिशा पर चर्चा होनी है। लेकिन कई राज्यों के बहिष्कार से मीटिंग की उपयोगिता पर सवाल उठ रहे हैं। नीति आयोग को सरकार के थिंक टैंक माना जाता है। मोदी सरकार ने योजना आयोग की जगह इसे बनाया गया था।

आज होने वाली मीटिंग में ‘2047 में टीम इंडिया की भूमिका’ पर विमर्श होना है। इसके अलावा भी कई मसले हैं, जिनपर इस मीटिंग में चर्चा होनी है। नीति आयोग की मीटिंग राज्यों के सीएम को पीएम के साथ चर्चा करने का मौका देता है। लेकिन आज की मीटिंग का कई राज्यों ने बहिष्कार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस बैठक का सुबह 9:30 पर उद्घाटन करेंगे।

नीति आयोग की मीटिंग के बहिष्कार के पीछे दिल्ली की व्यवस्था पर केंद्र द्वारा लाए गए एक अध्यादेश को कारण बताया जा रहा है। यह आदेश केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के खिलाफ लेकर आई थी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिया था लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इस फैसले को पलट दिया।
इस बैठक में आज आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी। विज्ञान भवन में होने वाली ये बैठक एमएसएमई, बुनियादी ढांचे और निवेश, अनुपालन को कम करने, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए होनी है। अधिकारियों के मुताबिक यह बैठक विकसित भारत पर चर्चा करने वाली थी।
Previous article‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Next articleतुलसी घर में लगा लीजिए, जीवन सुखमय हो जाएगा- कैसे करनी है देखभाल यहां समझिए