बिहार में सीट बंटवारे को लेकर अमित शाह के बाद जेटली से मिले रामविलास-चिराग पासवान

बिहार में एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी उठापटक जारी है. जहां गुरूवार को LJP के नेता रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवार ने अमित शाह से मुलाकात की थी. वहीं आज बिहार में सीटों के बंटवारे को वित्त मंत्री अरूण जेटली से रामविलास पासवान और चिराग पासवान संसद भवन में वित्त मंत्री के कक्ष में मुलाकात कर रहे है.

उपेंद्र कुशवाहा ने सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए छोड़ महागठबंधन का हाथ थामा था. जिसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी के नेता ने चिराग पासवान ने ट्वीट कर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी थी. जिसके बाद गुरुवार देर शाम बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने रामविसाल-चिराग पासवान की मींटिग बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ कराई थी. बताया दा रहा है कि इस मीटिंग में सीटों के बंटवारे पर बात हुई थी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली आ रहे है. बताया जा रहा है सीटों के बंटवारे पर अमित शाह से बात करने के लिए वो दिल्ली आ रहे है. नितीश कुमार दोनों दलों के बीच शांति दूत की भूमिका निभा सकते है.

 

Previous articleपीएम मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, DGP मीट में लेंगे हिस्सा
Next articleइंडियन नेवी में युवाओं के लिए 2500 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन