नीतीश कुमार ने कांग्रेस के सामने रखी बड़ी पेशकश, बोले – अगर साथ लड़े तो 100 सीटों से नीचे आ जाएगी भाजपा

पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में CPI ML का महाधिवेशन हो रहा है। महाधिवेशन में शनिवार यानी आज सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस के सामने बड़ी पेशकश रखी है। उन्होंने कहा कि अगर हमलोग साथ मिलकर लड़ते हैं तो भारतीय जनता पार्टी को 100 सीटों पर समेट देंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप लोग (कांग्रेस) जल्द निर्णय लें। यदि मेरा सुझाव लेते हैं और साथ आते हैं, तो भाजपा 100 सीटों से नीचे चली जाएंगी, लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं लेते हैं, तो आप जानते हैं कि क्या होगा।

इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने ने बीजेपी पर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई को भुलाने और नया इतिहास रचने का प्रयास हो रहा है। आजादी की लड़ाई में सबका योगदान है।

वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी लगे हाथ कांग्रेस को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि क्षेत्रीय पार्टी को ड्राइविंग सीट पर बिठाए। जहां आमने सामने की टक्कर है, वहां कांग्रेस खुद लड़े। हमलोग साथ होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles