नीतीश कुमार ने फिर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और अब 9वीं बार बिहार का सीएम पद वो संभालने जा रहे हैं। 2022 के अगस्त महीने में नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों में तोड़फोड़ का आरोप लगाकर बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था। अब उसी बीजेपी के साथ वो फिर बिहार में सरकार चलाने वाले हैं।
नीतीश को दोबारा बीजेपी ने फिर साथ में लिया है, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में एक मंच से सार्वजनिक तौर पर ये एलान किया था कि नीतीश के लिए बीजेपी ने सभी दरवाजे बंद कर लिए हैं। तो फिर नीतीश की फिर से बीजेपी से कैसे पटरी बैठी? ये सवाल सभी पूछ रहे हैं। अंदरखाने से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक नीतीश की पार्टी के ही दो नेताओं ने बीजेपी के साथ उनकी दोस्ती फिर शुरू कराने में अहम भूमिका निभाई।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के साथ नीतीश कुमार को फिर लाने में बिहार के मंत्री संजय झा औऱ अशोक चौधरी की भूमिका रही है। संजय झा तो बीजेपी से ही नीतीश की जेडीयू में आए थे। बताया जा रहा है कि संजय झा ने ही बीजेपी नेतृत्व से संबंध साधकर नीतीश को फिर साथ लेने का माहौल बनाया।
मीडिया की खबरों के मुताबिक संजय झा ही फिर सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर बीजेपी के दफ्तर भी आए थे। वहीं, अशोक चौधरी ने लगातार नीतीश कुमार को मनाया कि वो फिर बीजेपी के साथ जाएं और एनडीए का हिस्सा बनें। अब एक बार फिर नीतीश कुमार विपक्ष की जगह बीजेपी के साथ हैं। हालांकि, चर्चा अब इसकी हो रही है कि नीतीश कुमार कितने दिन तक इस गठबंधन का हिस्सा रहते हैं!
नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होने वाला है, इसकी थाह आज तक कोई भी दल ले नहीं सका। वो लालू यादव के साथ भी रहे और बीजेपी के साथ भी। चाहे जिसके साथ भी नीतीश कुमार रहे हों, लेकिन बिहार का सीएम पद वो अपने पास ही रखते रहे। कभी इधर तो कभी उधर गलबहियां कर नीतीश कुमार 8 बार बिहार के सीएम बनने में सफल रहे।