Sunday, May 4, 2025

NEET घोटाले में बड़ा खुलासा, 26 MBBS छात्र दोषी, CBI की सिफारिश पर 14 की पढ़ाई खत्म!

नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने (NEET UG 2024) परीक्षा में पाई गई गड़बड़ियों को लेकर सख्स कार्रवाई की है। कमीशन ने परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर MBBS के 26 छात्रों को निलंबित कर दिया है साथ ही 14 छात्रों का एडमिशन भी रद्द कर दिया गया है। NMC ने संबंधित मेडिकल कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को यह निर्देश जारी किया है कि वे 26 एमबीबीएस छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें। इन छात्रों की पहचान एक आंतरिक जांच के बाद हुई।

215 पर जांच जारी

फिलहाल 215 छात्रों के मामलों की जांच अभी भी जारी है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि NMC शिक्षा में धोखाधड़ी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें न केवल एग्जाम की पवित्रता को ठेस पहुंचाती हैं बल्कि चिकित्सा शिक्षा के मानकों और जनता के विश्वास को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

एग्जाम के बाद हुआ था विरोध

2024 के दौरान पहले ही एग्जाम पर कई सवाल उठ चुके थे इनमें कई गंभीर आरोप लगाए गए। जिनमें पेपर लीक, बिहार में गिरफ्तारियां और गुजरात में छापों की खबरें शामिल हैं। बाद में यह मामला CBI को सौंपा गया। नीट यूजी 2024 रिजल्ट्स के बाद इस मामले में और भी ज्यादा बवाल हुआ। जब असाधारण नंबरों और टॉप स्कोरर्स की संख्या पर सवाल उठे। इससे देशभर में विरोध, कोर्ट केस और पुनः एग्जाम की मांग तेज हो गई।

मास्टरमाइंड खोल रहा कई राज, गुजरात से शुरुआत

पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया सीबीआई की हिरासत में है। पूछताछ में उसने बताया कि 5 मई, 2024 को हुई नीट का जब पेपर लीक हुआ, तब वह गुजरात में था। गोधरा के जिस जय जलाराम स्कूल के परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हुआ, वह वहां से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles