इंडिगो की फ्लाइट का AC हुआ खराब, यात्री पसीने से तरबतर

इंडिगो की फ्लाइट का AC हुआ खराब,  यात्री पसीने से तरबतर

भारत में फ्लाइट को अब भी शाही यात्रा के रूप में माना जाता है। यह मानकर चला जाता है कि जब आप फ्लाइट की टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको एसी, बिजली, पानी, नाश्ता जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी ही। लेकिन शायद यह पहला मौका है जब किसी फ्लाइट से एसी खराब होने के कारण यात्रियों को पसीने से लथपथ होते हुए यात्रा करना पड़ा हो। दरअसल यह मामला है चंडीगढ़ से जयपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट का। इस मामले की जानकारी तब सामने आई जब पंजाब के कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा ने फ्लाइट के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपना अनुभव बताया।

पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने शनिवार (5 अगस्त, 2023) को इंडिगो फ्लाइट की यात्रा का अपना भयावह अनुभव बताया है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से जयपुर जा रही फ्लाइट में एसी नहीं चल रहा था, जिसकी वजह से 90 मिनट की यात्रा लोगों के लिए मुश्किल से भरी रही। अमरिंदर सिंह राजा ने फ्लाइट के अंदर का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें यात्री टिशू पेपर से पसीना पोंछते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडिया इंडिगो की 6E7261 फ्लाइट का है। अमरिंद सिंह राजा ने बताया कि पहले तो यात्रियों को 10-15 मिनट चिलचिलाती धूप में लाइन में इंतजार करवाया गया और फिर बगैर एसी के ही फ्लाइट टेक-ऑफ हो गई। कांग्रेस नेता के अनुसार फ्लाइट में टेक ऑफ करने और लैंडिंग करने तक एसी नहीं चला और पूरी यात्रा के दौरान यात्री परेशान होते रहे।

उनका कहना है कि यात्री परेशान होते रहे लेकिन किसी ने भी इस मुद्दे पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा उलटा एयर होस्टेस बड़े आराम से लोगों को पसीना पोंछने के लिए टिशू पेपर बांट रही थीं। वीडियो में यात्री हवा करते हुए नजर आ रहे हैं।

अमरिंदर सिंह राजा ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को ट्विटर पर टैग करते हुए यह वीडियो पोस्ट किया और सख्त एक्शन लेने की मांग की है। अब देखना है कि डीजीसीए इस मामले में क्या एक्शन लेती है।

Previous articleपाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, 15 की मौत 50 से ज्यादा घायल
Next articleसावन के 5वें सोमवार पर बनने जा रहे हैं ये खास संयोग, ऐसे करें पूजा