Ola-Uber सहित सभी ऐप आधारित कैब की दिल्ली में नो एंट्री, सरकार का बड़ा फैसला

देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली में कई इलाकों में AQI 450 पार पहुंच गया है। लगातार बढ़ रहा प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सहित आसपास के राज्यों को भी फटकार लगाई है। प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार रोज नए-नए फैसले ले रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार ने दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड Uber OLA समेत अन्य ऐप आधारित कैब की दिल्ली में एंट्री पर रोक लगा दी है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज यह ऐलान किया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली के अंदर कनॉट प्लेस पर लगाए गए स्मॉग टॉवर को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया, जिसे DPPC अध्यक्ष द्वारा बंद कर दिया गया था। साथ ही साथ DPPC अध्यक्ष द्वारा रियल टाइम सोर्स सपोर्टमेंट अध्ययन को ठप्प कर दिया गया था उसे भी फिर से शुरू करने का आदेश दिया गया है, जिसके लिए दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करती है।

दिल्ली सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड उबर, ओला समेत अन्य ऐप आधारित कैब की दिल्ली में प्रदेश पर रोक लगा दी है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस ऐलान के बाद अब दिल्ली में रजिस्ट्रेशन वाली यानी सिर्फ DL नंबर वाली ऐप आधारित कैब ही चलेंगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ऐप आधारित दिल्ली से बाहर की रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया।
दिल्ली सरकार ने विंटर वेकेशन का भी ऐलान कर दिया है। अब सभी स्कूलों में 09 नवंबर से 18 नवंबर तक सर्दी की छुट्टियाों का ऐलान किया गया है। इससे पहले वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों में 10 नवंबर तक फिजिकल क्लासेस बंद कर दिया था और ऑनलाइन क्लासेस पर शिफ्ट किया था। अब राष्ट्रीय राजधानी में 18 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles