देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली में कई इलाकों में AQI 450 पार पहुंच गया है। लगातार बढ़ रहा प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सहित आसपास के राज्यों को भी फटकार लगाई है। प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार रोज नए-नए फैसले ले रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार ने दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड Uber OLA समेत अन्य ऐप आधारित कैब की दिल्ली में एंट्री पर रोक लगा दी है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज यह ऐलान किया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली के अंदर कनॉट प्लेस पर लगाए गए स्मॉग टॉवर को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया, जिसे DPPC अध्यक्ष द्वारा बंद कर दिया गया था। साथ ही साथ DPPC अध्यक्ष द्वारा रियल टाइम सोर्स सपोर्टमेंट अध्ययन को ठप्प कर दिया गया था उसे भी फिर से शुरू करने का आदेश दिया गया है, जिसके लिए दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करती है।