यूपी में जल्द शुरू होगी देश की पहली पॉड टैक्सी, जानिए क्या है इसकी खासियत

यूपी में जल्द शुरू होगी देश की पहली पॉड टैक्सी, जानिए क्या है इसकी खासियत

उत्तर प्रदेश में देश की पहली पॉड टैक्सी की शुरुआत की जा रही है। इस पॉड टैक्सी को यमुना विकास प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर फिल्म सिटी तक चलाया जाएगा। इस कॉरिडोर की लंबाई 14 किलोमीटर की होगी। इसे बनाने में 641.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह पॉड टैक्सी यमुना प्राधिकरण के सभी इंडस्ट्रियल सेक्टर से होकर गुजरेगा. पॉड टैक्सी का स्ट्रक्चर एलिवेटेड तरीके का होगा एग्जास्टिंग रोड पर बनाई जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यमुना अथॉरिटी ने इस पॉड टैक्सी को दो भागों में संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए दो मंजिला स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें पॉड टैक्सी की एक्सप्रेस व पैसेंजर सेवा होगी।
करोड़ों की लागत से बनेगा यमुना एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच बनाए जाने वाले पॉड टैक्सी कॉरिडोर। एक्सप्रेस व पैसेंजर पॉड टैक्सी को दो अलग-अलग फ्लॉर पर चलाया जाएगा। यूपी में देश की पहली पॉड टैक्सी की शुरुआत की जा रही है। इस पॉड
टैक्सी को जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलाया जाएगा। यमुना अथॉरिटी द्वारा चलाई जाने वाली पॉड टैक्सी से औद्योगिक सेक्टरों को कनेक्टिविटी मिलेगी, जिसके लिए विशेष ट्रैक्स बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को नोएडा नेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच बनाने का लक्ष्य अगले 3 साल में पूरा किया जाएगा।
बता दें जापान, साउथ कोरिया और लंदन में पहले से ही इस तरीके से पॉड टैक्सी चल रही है। शासन ने प्राधिकरण को इन देशों के पॉड टैक्सी स्ट्रक्चर का अध्ययन करने का निर्देश दिया है।

 

Previous articleफोन के हैंग होने से हैं परेशान? ऐसे कर सकते हैं चुटकियों में ठीक, जानिए तरीका
Next articleमोदी सरकार का किसानों को तोहफा, खाद में सब्सिडी, यूरिया की नहीं बढ़ेगी कीमत