Noida Twin Tower: 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा नोएडा का ट्विन टावर

Noida Twin Tower: 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा नोएडा का ट्विन टावर
Noida Twin Tower: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर 9A में  रविवार यानी 28 अगस्त को सुपरटेक ट्विन टावर्स को ध्वस्त करने के लिए बटन दबाने वाले चेतन दत्ता ने कहा कि टावर्स को गिराना एक सामान्य प्रक्रिया होगी। उन्होंने  आगे कहा कि ये एक प्रोसेस है, हम डायनेमो से करंट जनरेट करते हैं और फिर बटन पुश करते हैं जो 9 सेकंड के अंदर सभी शॉक ट्यूबों में डेटोनेटर को सक्रिय करेगा और फिर पूरी ध्वस्त हो जाएगी।
दत्ता ने आगे कहा कि हम टावर से करीब 50-70 मीटर दूर रहेंगे, कोई खतरा नहीं होगा और हमें पूरा विश्वास है कि बिल्डिंग सही तरीके से ध्वस्त हो जाएगी। साथ ही कहा कि धमाका वाले क्षेत्र में लोहे की जाली की चार परतों और ब्लैंकेट की दो लेयर से ढका हुआ होगा, इसलिए कोई अपशिष्ट  नहीं उड़ेगा, परंतु धूल उड़ सकती है। रविवार को दोपहर 2.30 बजे बिल्डिंग को ध्वस्त किया  जाएगा।
ट्विन टावर्स इल्लीगल तरीके से बनाए गए थे और इसे मालवा में तब्दील होने में मात्र 9 सेकंड का वक्त लगेगा। कंपन को कम करने के लिए अफसरों ने इंपैक्ट कुशन तैयार किए हैं। आशा की जाती है कि दोनों बिल्डिंग गिराने से  तकरीबन 35K क्यूबिक मीटर मलबा प्राप्त होगा और इस मलबे को साफ करने में महीनों का समय लगेगा।
पहले 21 अगस्त को टावर्स ध्वस्त किया जाना था, परंतु बाद में सर्वोच्च न्यायालय ने तारीख बढ़ाकर  रविवार यानी 28 अगस्त कर दी। बीते वर्ष 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा विकास प्राधिकरण के अफसरों के साथ ‘सांठगाठ’ कर बिल्डिंग मानदंडों का उल्लंघन करने के मामले में दोनों निर्माणाधीन बिल्डिंग्स को तीन महीने के अंदर ध्वस्त के आदेश दिए थे।
Previous articleFreebies Case: SC का अहम फैसला- फ्री चुनावी ऐलान केस को तीन जजों की बेंच के लिए किया ट्रांसफर
Next articleअक्षय स्टारर कठपुतली ने तोड़ दिए अभिनेता की तीन फिल्मों के रिकॉर्ड, OTT रिलीज से हुआ फायदा