Saturday, March 29, 2025

Noise ColorFit Pro 5 स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च, कीमत बेहद कम फिर भी मिलेगा 500 रुपये का डिस्काउंट !

नॉइज (Noise) ने भारत में नई स्मार्टवॉच लांच की है। इसका नाम है- Noise ColorFit Pro 5. कंपनी ने इस स्‍मार्टवॉच को एमोलेड डिस्‍प्‍ले, SOS फीचर आदि से लैस किया है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेज के साथ पेयर हो जाती है।

चौकोर डायल डिजाइन में आने वाली वॉच ब्‍लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है। इसमें 100 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और इसकी कीमत 4 हजार रुपये से कम है। बता दें Noise ColorFit Pro 5 स्‍मार्टवॉच को 3,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिया जा सकता है। यह मेटल स्‍ट्रैप ऑफर करती है जिसमें एलीट रोज गोल्ड और एलीट ब्लैक ऑप्‍शन मिलते हैं।

लेदर स्‍ट्रैप में भी इसे लिया जा सकता है जिसके लिए क्‍लासिक ब्‍लू और क्‍लासिक ब्राउन के ऑप्‍शन दिए गए हैं। सिल‍िकॉन स्‍ट्रैप भी कंपनी ने पेश किए हैं। इस स्मार्टवॉच को 20 नवंबर की दोपहर 12 बजे से Noiseकी वेबसाइट और Amazon.in से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने कहा है कि पहले 500 कस्‍टमर्स को 500 रुपये का डिस्‍काउंट मिलेगा।

इस स्‍मार्टवॉच को IP68 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बची रह सकती है। नॉइज का दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिनों तक साथ निभा सकती है। इसके साथ ही इस वॉच में 1.85 इंच का ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 390 x 450 पिक्सल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles