nokia g60 5g: फोन निर्माता नोकिया अपने एक और बेहतरीन हैंडसेट को मार्केट में लांच की तैयारी कर रहा है. यह स्मार्टफोन है Nokia G60. हालांकि निर्माता ने अब तक यह स्पष्ट किया है कि इंडिया में इसका क्या प्राइज होगा और यह कहां एबलेबल होगा. लेकिन इसे Nokia की इंडियन वेबसाइट पर ऑलरेडी लिस्ट कर लिया गया है. वेबसाइट पर 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ देखा जा सकता है. यह दो रंग विकल्प में आ रहा है- ब्लैक और आइस.
Nokia G60 के विशेषताओं की बात करें तो इसमें Snapdragon 695 SoC होगा. डिस्प्ले 6.58″ 120Hz फुल HD+ LCD होगा और 4,500 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 20W का चार्जर होगा. यह हैंडसेट Android 12 पर आधारित होगा है और तीन एंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड की गैरेंटी देता है. इसके साथ ही तीन वर्ष तक मंथली सेक्योरिटी अपडेट भी मिलते रहेंगे.
G60 में ऑनबोर्ड चार कैमरे होंगे – स्क्रीन पर 8MP शूटर होगा और 50MP बेसिक कैमरा बैक में होगा. इसके साथ 5 मेगा फिक्सेल अल्ट्रावाइड और 2मेगा फिक्सेल डेप्थ यूनिट होंगे. यह हैंडसेट 5G को सपोर्ट करेगा. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और इसकी IP52 रेटिंग होगी.