पूर्वोत्तरः पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव

गुवाहाटी: लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में राज्य की पांच सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इस चरण में कुल 8992 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 35968 मतदानकर्मी एवं सुरक्षा के लिए 169 कंपनी तैनात की गई हैं।

इस चरण में करीमगंज में 14, सिलचर में 13, ऑटोनोमस डिस्ट्रिक्ट (एसटी) में पांच, मंगलदै में 11 और नगांव में सात उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण में कुल 6910592 मतदाता हैं। लोकसभा क्षेत्रवार करीमगंज में 1338005, सिलचर में 1191289, ऑटोनोमस डिस्ट्रिक्ट (एसटी) में 795085, मंगलदै में 1795529 और नगांव में कुल 1790684 मतदाता हैं।

बिना कहीं जाए महज कम समय में ही दुल्हन के चेहरे पर दिखने लगेगा बेहतरीन ग्लो, कैसे

दूसरे चरण में कुल 8992 ईवीएम और वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस चरण में पांचों लोकसभा क्षेत्रों से 17 अप्रैल तक कुल 1,60,747.33 लीटर शराब और 12,05,64,901 रुपये की नकदी जब्त की जा चुकी है।

137 मतदान केंद्रों का संचालन महिलायें कर रही हैं। 84 मॉडल बूथ केंद्र बनाए गए हैं। उधर, मणिपुर की इनर सीट पर भी मतदान शुरू हो चुका है। सुरक्षा कारणों से आयोग ने त्रिपुरा पूर्व लोकसभा सीट पर 18 के बदले 23 अप्रैल को मतदान कराने की अधिसूचना जारी की है।

Previous articleबिना कहीं जाए महज कम समय में ही दुल्हन के चेहरे पर दिखने लगेगा बेहतरीन ग्लो, कैसे
Next articleलोकसभा चुनाव का दूसरा चरण, उप्र की आठ सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु